Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Covid के सक्रिय मामलों में आई रुकावट, कम होने का रुख लगातार जारी

भारत में कोविड के सक्रिय मामले कम होने का रुख लगातार जारी है। लगातार सातवें दिन सक्रिय मामले छह लाख से कम रहे हैं। वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्‍या 5,27,962 है। देश में अब सक्रिय मामले कुल पॉजिटिव मामलों के केवल 6.31 प्रतिशत ही हैं।

तीसरे चरण के चुनाव प्रचार में नितीश हुए हमलावार, योगी के एक बयान पर दिया यह जवाब

राष्‍ट्रीय रुख का अनुसरण करते हुए 27 राज्‍यों/केन्‍द्रशासित प्रदेशों में सक्रिय मामले 20,000 से कम हैं। देश में कुल सक्रिय मामलों में 10 राज्‍यों /केन्‍द्रशासित प्रदेशों का 78 प्रतिशत योगदान है। महाराष्‍ट्र, केरल, दिल्‍ली और पश्चिम बंगाल का कुल सक्रिय मामलों में 51 प्रतिशत योगदान है।

CoronaVirus : क्या काढ़ा पीने से खराब होता है लिवर?

दिन-प्रतिदिन मरीजों के ठीक होने से सक्रिय मामलों में गिरावट के रुख को बढ़ावा मिला है। कुल ठीक हुए मरीजों की संख्‍या 7,7,11,809 है। अब ठीक हुए मामले और सक्रिय मामलों के बीच अंतर बढ़कर लगभग 72 लाख (71,83,847) तक पहुंच गया है। राष्‍ट्रीय रिकवरी दर में और सुधार हुआ है जो अब 92.20 प्रतिशत हो गई है।

पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा से पहले जान लें ये दिशा निर्देश

पिछले 24 घंटों के दौरान 55,331 कोविड के मरीज ठीक हुए हैं और उन्‍हें अस्‍पताल से छुट्टी दी गई है, जबकि नये पुष्‍ट मामले 50,210 रहे हैं।

कोरोना वैक्सीन

एक दिन में सबसे अधिक मरीज ठीक होने के मामले में महाराष्‍ट्र, केरल और कर्नाटक से आए हैं। एक दिन में 8,000 से अधिक मरीज ठीक हुए हैं। नये मरीज ठीक होने के मामलों में इन राज्‍यों का योगदान कुल मिलाकर 45 प्रतिशत से अधिक हैं।

Google Pay के लोगो में किया जा रहा बदलाव, जानिए कैसा दिखेगा नया लोगो

पिछले 24 घंटों में 704 मौत हुई हैं। नई मौत होने के लगभग 80 प्रतिशत मामले 10 राज्‍यों/केन्‍द्रशासित प्रदेशों से संबंधित हैं। 42 प्रतिशत से अधिक नई मौत अकेले महाराष्‍ट्र में हुई है। राज्‍य में 300 मौत होने की जानकारी मिली है।

Exit mobile version