लखनऊ। बंथरा थाना क्षेत्र में बीते सात नवम्बर को हुई जगजीवन रावत की हत्या का खुलासा पुलिस ने गुरुवार को कर दिया है। जमीन के विवाद में बेटे ने अपने साथी के साथ मिलकर पिता की हत्या की थी।
बंथरा थाना प्रभारी धनंजय सिंह ने हत्या के आरोप में शिवा रावत और उसके साथी संदीप रावत को गिरफ्तार किया है। सख्ती से पूछताछ में आरोपित शिवा ने अपना जुर्म स्वीकार कर बताया कि पिता जगजीवन रावत शराब के लती थे। वह शराब की लत के चलते अपनी जमीन व जायदाद बेचने पर उतारु थे।
आठ नवम्बर को वह अपने मकान व जमीन की रजिस्ट्री करने जा रहे थे। इसकी जानकारी होने पर उसने घटना वाली रात अपने साथी संदीप के साथ मिलकर शराब के नशे में धुत होकर सो रहे पिता की कुल्हाड़ी के पीछे से वार कर हत्या कर दी।
कुल्हाड़ी को छिपाने के लिए नगवा पुल दरियापुर के पास फेंक दिया था। इसके बाद उसने अपने पिता की हत्या का खुद थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों की निशानदेही पर आला-ए-कत्ल बरामद कर जेल भेज दिया।