प्रयागराज। जिले में माफिया अतीक अहमद ( Atiq Ahmed) के चकिया स्थित दफ्तर में पुलिस को जांच के दौरान खून के धब्बे और चाकू मिले हैं। इसके अलावा खून से सने कपड़े मिले हैं। अतीक के दफ्तर में खून से सनी चूड़ियां भी मिली हैं। पुलिस टीम मौके पर सबूत इकट्ठा कर रही है। भारी संख्या में अतीक के दफ्तर के बाहर पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है, ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न होने पाए।
आपको बता दें कि चकिया कर्बला स्थित माफिया अतीक अहमद ( Atiq Ahmed) के इस दफ्तर को दो साल पहले योगी सरकार ने ध्वस्त कर दिया था। कार्यालय का कुछ हिस्सा बचा है, जबकि आधा से अधिक हिस्से को पीडीए ने बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया था। सोमवार को कार्यालय में खून के धब्बे देखे गए। इसके साथ ही खून से सना चाकू भी मिला। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंची। पहले तल पर एक महिला की साड़ी और कुछ अंडर गारमेंट्स पुलिस को मिले हैं। छानबीन की तो दूसरे तल पर किचन में रखा सामान भी अस्त-व्यस्त मिला। हीटर समेत अन्य सामान क्षतिग्रस्त था। आशंका है कि किसी महिला की यहां हत्या की गई है। इसके बाद उसका शव कहीं बाहर फेंक दिया गया।
प्रयागराज एसीपी सत्येंद्र प्रसाद तिवारी ने कहा कि आज ही हमें सूचना मिली की ( Atiq Ahmed के) चकिया स्थित कार्यालय में खून के धब्बे दिख रहे हैं। हमने जांच के लिए FSL की टीम बुलाई है। नीचे सीढ़ी के पास लाल रंग के खून नुमा धब्बे दिख रहे हैं और अंदर किचन के पास भी खून के धब्बे दिख रहे हैं। हम जांच कर रहे हैं।
जांच में जुटे एक सीनियर IPS अफसर ने बताया कि मीडिया से ही पुलिस को इस बात की जानकारी मिली कि ऑफिस के अंदर खून के धब्बे हैं। वो भी सीढ़ियों के पास। महीने भर पहले पुलिस ने यहीं से 75 लाख कैश और 10 हथियार बरामद किए थे। अफसर का कहना है कि तब इमारत की पूरी तलाशी ली गई थी, लेकिन कहीं भी खून के धब्बे नहीं मिले थे।
अतीक की पत्नी शाइस्ता के विदेश भागने की आशंका में पुलिस की जांच तेज
पुलिस अतीक ( Atiq Ahmed) के ऑफिस के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे से पता लगाएगी कि ये सब कहां से आया। हर दिन यहां मीडिया और बाहर के लोग आते-जाते रहते हैं।