सीतापुर। जिले के मिश्रिख क्षेत्र में भूमि विवाद (Land Dispute) को लेकर गुरूवार को हुये एक पारिवारिक संघर्ष (Conflict) में एक व्यक्ति की पीट पीट कर हत्या कर दी जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पाताउंजा गांव में भूमि विवाद (Land Dispute) को लेकर एक ही परिवार के दो भाइयों में संघर्ष हो गया इसमें एक भाई की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई और तीन लोग घायल हो गए।
आरोपी पक्ष के लोग मौके से फरार हो गये जिनकी तलाश की जा रही है। घटनास्थल पर अपर पुलिस अधीक्षक एमपी सिंह, सीओ सुशील कुमार यादव एवं एसएचओ राकेश सिंह ने मौके पर जाकर घटना की जानकारी ली।
उन्होने बताया कि एक परिवार में भाइयों में भूमि विवाद को लेकर कई दिनों से तकरार चल रही थी। इस बारे में मनीराम नामक परिवार के एक सदस्य ने थाने पर एक प्रार्थना पत्र भी दिया था। आज दोनों पक्षों में बहस के बाद लाठी-डंडे चलने लगे। इस मारपीट में सुरेश शुक्ला (68), मनीराम, कन्हैया और एक अन्य घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिये सीएचसी मिश्रिख लाया गया जहां डॉक्टरों ने सुरेश मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। आरोपी मौके से फरार है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।