नई दिल्ली| बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के मुंबई स्थित ऑफिस पर जेसीबी चलाने के बाद बीएमसी (Brihanmumbai Municipal Corporation) ने अब फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा को कारण बताओ नोटिस भेजा है।
बीएमसी का आरोप है कि मनीष ने अपने ऑफिस में अनाधिकृत परिवर्तन किए हैं। इसके लिए बीएमसी ने उन्हें नोटिस भेजकर सात दिनों के अंदर जवाब मांगा है।
अंकिता लोखंडे : क्या उसे एक डिप्रेस्ड आदमी को ड्रग्स का सेवन करने देना चाहिए था?
मालूम हो कि बीएमसी ने बुधवार को अवैध निर्माण का हवाला देते हुए कंगना रनौत का ऑफिस तोड़ दिया। इससे पहले बीएमसी ने कंगना को नोटिस भेजकर कहा कि ऑफिस के निर्माण में करीब 8-10 उल्लंघन किए गए हैं। इसके बाद बीएमसी ने कार्रवाई कर ऑफिस में कंगना के ऑफिस में तोड़फोड़ की थी।
वहीं, कंगना ने इस कार्रवाई को बदले की भावना बताया था। जिस वक्त कंगना के ऑफिस पर बीएमसी जेसीबी चला रही थी, उस वक्त वह मुंबई पहुंचने के लिए सफर कर रही थीं। हालांकि, कंगना ने बीएमसी की कार्रवाई के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया, जिस पर कोर्ट ने रोक लगाने का आदेश दिया है।