उत्तर प्रदेश के जौनपुर में कोतवाली क्षेत्र में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव के जनसंपर्क कार्यालय के ठीक सामने एमआरएफ टायर की दुकान के बगल पंचर के गुमटी पास मिला ।
पुलिस के अनुसार मृतक युवक सोनू सेठ की ताड़तल्ला इलाके में अंशिका ज्वैलर्स के नाम से शम्भूगंज बाजार में दुकान है।
वह मंगलवार 6 अप्रैल की शाम अपनी दुकान बंद कर अपने घर ताड़तल्ला आया था। कुछ ही देर बाद उसे फोन पर किसी ने बुलाया। वो कुछ देर में आने की बात कह कर गया था।
यूपी में कोरोना के तोड़े रिकॉर्ड, 24 घंटे में कोरोना के 8490 नये मामले
देर रात सोनू घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसे फोन कर यह जानने का प्रयास किया की इतनी देर रात वह कहाँ रुका है किन्तु उसका फोन बंद था।
परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। आज सुबह सिपाह सोनू का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला जिसे पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।