Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बॉडी बिल्डर ने बिना मास्क पहने व्यक्ति को ऐसे सिखाया सबक

सिखाया सबक

सिखाया सबक

लाइफस्टाइल डेस्क। कोरोना वायरस महामारी से आम जनजीवन पर व्यापक असर पड़ा है। लोगों की जीवनशैली बदल गई है। पहले लोग सेहत को लेकर इतने जागरूक नहीं रहते थें, लेकिन अब उनमें जागरूकता बढ़ गई हैं। इसके लिए लोग अपने खानपान और सेहत पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। खासकर कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए सभी आवश्यक सावधानियां बरत रह हैं। इसके साथ ही अपने आस-पास के लोगों को भी जागरूक कर रहे हैं।

हालांकि, कई अवसर पर ऐसा भी देखा जा रहा है कि कुछ लोग अब भी लापरवाही कर रहे हैं, जिन्हें उनकी स्टाइल में ही सबक सिखाया जा रहा है। इस क्रम में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। जबकि आप हसंते हुए कहेंगे कि बिना मास्क पहने व्यक्ति के साथ ऐसा ही करना चाहिए।

इस वीडियो में साफ़ देखा जा रहा है कि कोराना वायरस महामारी के दौरान मेट्रो में कई लोग सोशल डिस्टेंस मेंटेन कर यात्रा कर रहे हैं। इस बीच जब मेट्रो अगले स्टॉप पर रूकती है तो एक व्यक्ति बिना मास्क पहने मेट्रो में घुस जाता है। यह देख सीट पर बैठे एक व्यक्ति अपने दाएं पैर को स्ट्रेच कर सीट को कवर कर लेता है ताकि वह सीट पर बैठ न सके।

जब बिना मास्क वाला व्यक्ति बाईं तरफ मुड़ता है तो सीट पर बैठा व्यक्ति बायां पैर भी स्ट्रेच कर फैला देता है। इस दौरान वह दोनों पैरों से पूरी सीट कवर कर लेता है। हालांकि, सीट पर बैठा व्यक्ति बोलकर भी विरोध कर सकता था क्योंकि वह हैवीवेट मशीनरी यानी बॉडी बिल्डर है। इसके बावजूद वह केवल प्रतिक्रिया देकर कोरोना वायरस गाइडलाइंस नियमों को पालन करने की सलाह देता है।

भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा ने इसे सोशल मीडिया ट्विटर पर अपने अकांउट से शेयर किया है। इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 7 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं और 700 लोगों ने लाइक किया है। जबकि कुछ लोगों ने कमेंट किए हैं, जिनमें उन्होंने व्यक्ति की जमकर तारीफ की है।

Exit mobile version