उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के मुण्डेरवा चीनी मिल का ब्वायलर का ट्यूब फटने से पेराई प्रभावित हो गया है। ब्वायलर के ट्यूब की मरम्मत करने के लिए चार दिनो से इंजीनियरों की टीम लगी हुई है।
प्रधान प्रबंधक ब्रजेंद्र द्विवेदी ने कहा कि ब्वायलर का ट्यूब फट गया है जिससे पेराई प्रभावित हो रही है। लखनऊ से इंजीनियरों की टीम बुलाई गई थी। सभी लोग सही करने मे लगे हुए है,शीघ्र ही इसे ठीक कर लिया जाएगा।
हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक जिमी लाई को नहीं मिली जमानत
उन्होंने बताया कि किसान को एसएमएस (मैसेज) और लाउडस्पीकर के माध्यम से मिल खराब होने की सूचना प्रसारित की जा रही है।
श्री द्विवेदी ने किसानो से अपील किया है कि जब मिल ठीक हो जाए तभी गन्ना आपूर्ति करें मिल ठीक होने की सूचना शीघ्र ही दिया जायेगा।