देशभर में कोरोना महामारी ने कोहराम मचा रखा है। पूरा देश इससे लड़ने की कोशिश कर रहा है। इस बार की लहर से कोई अछूता नहीं हैं। चाहे आम इंसान हो या कोई नामी इंसान इस महामारी ने किसी को नहीं छोड़ा है। इस बीच बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रणधीर कपूर कोरोना संक्रमित पाए गए थे। हालांकि अब उन्होंने कोरोना वायरस को मात दे दी है। कुछ ही दिनों पहले एक्टर को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया था जिसके बाद जिसके बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब रणधीर ने जानकारी दी है कि वो कोरोना से पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर लौट आए हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया से हुई बातचीत करते हुए उन्होंने बताया, “मैं घर आ गया हूं। मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं।” बताया गया कि कोरोना नेगेटिव आने के बावजूद वो कुछ दिनों तक अपनी पत्नी बबिता कपूर और बेटी करीना और करिश्मा के पास नहीं जा सकते।
ईद की नमाज़ के बाद कोरोना महामारी से मुल्क को निजात दिलाने की करें दुआ : तज़ीन फातिमा
एक्टर ने कहा, “मुझे डॉक्टरों ने कुछ दिनों तक दूरी बरतने की सलाह दी है। कुछ वक्त और इसके बाद मैं सबसे मिल सकता हूं।” साथ ही एक्टर ने अस्पताल कर्मचारियों का शुक्रियादा करते हुए कहा, “मैं अस्पताल के सभी स्टाफ मेंबर्स को धन्यवाद कहता हूं। उन्होंने बेहद बेहतर ढंग से मेरा ख्याल रखा.” बता दें कि रणधीर कपूर को हल्का बुखार महसूस हुआ था जिसके बाद वो कांपने लगे थे। इसके बाद 29 अप्रैल को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।