बॉलीवुड अभिनेत्री मंदिरा बेदी के पति और फिल्म निर्माता राज कौशल का निधन हो गया है। राज कौशल के निधन बॉलीवुड में शोक की लहर है। सितारे राज कौशल के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। बता दें कि राज और मंदिरा की शादी साल 1999 में हुई थीं। इन दोनों से एक बेटा और एक बेटी हैं। राज कौशल ने ‘प्यार में कभी कभी’, ‘एंथनी कौन है’ और ‘शादी का लड्डू’ का डायरेक्ट कर फेमस हुए थे।
बता दे राज के जाने के बाद उनके बेस्ट फ्रेंड टीवी एक्टर रोहित रॉय दोस्त के निधन से एकदम टूट गए हैं। रोहित रॉय ने भी इंस्टाग्राम पर लंबी पोस्ट लिखकर अपने दोस्ट को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी है। रोहित रॉय अपे पोस्ट में लिखा, ‘राज, मेरे दोस्त, मेरे भाई… जहां भी आप हैं वहां खुशियां फैलाते रहें… अच्छे घरों के लिए आपकी रुचि को जानकर, मुझे यकीन है कि आप अभी स्वर्ग में एक अच्छे स्थान की तलाश कर रहे हैं! हम सब आपको बहुत प्यार करते थे और आप जानते हैं कि … दुर्भाग्य से, मिलने के लिए हम कहते रहे कि अगले हफ्ते अगले हफ्ते और वह हफ्ता कभी नहीं आया। उस पार मिलेंगे मेरे भाई…।’
DGP हितेश अवस्थी हुए रिटायर, ADG प्रशांत कुमार बने कार्यवाहक DGP
मंदिरा के पति और डायरेक्टर के निधन पर फिल्म निर्माता ओनिर दुख जताते हुए लिखा, ‘बहुत जल्द चला गया। हमने आज सुबह फिल्म निर्माता और राज कौशल को खो दिया। बहुत दुख की बात है। वो मेरी पहली फिल्म ‘माई ब्रदर निखिल’ के निर्माताओं में से एक थे। उन कुछ लोगों में से एक जिन्होंने हमारी दृष्टि में विश्वास किया और हमारा समर्थन किया। उनकी आत्मा के लिए प्रार्थना।”
एक्ट्रेस टिस्का चोपड़ा ने ट्वीट करते हुए लिखा, यकीन नहीं होता #राजकौशल अब हमारे बीच नहीं रहे.. दिव्या दत्ता और गौरव चोपड़ा ने भी व्यक्त किया शोक. गौरव चोपड़ा ने लिखा, राज कौशल बहुत जल्दी.. कुछ प्यारी यादें और यही पास बचा है..। दिव्या दत्ता लिखती हैं, बेहद दुख हुआ ! सबसे अच्छे लोगों में से एक जिसे मैं जानती थी ! बहुत जल्दी चला गया मेरे दोस्त @rajkaushal1 ! । आरआईपी अरशद वारसी ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा, ‘ आज मैंने एक बहुत प्रिय मित्र खो दिया, उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं। मशहूर राज कौशल ने सालों तक उनके साथ फिल्म की, उनकी कंपनी के हर मिनट का लुत्फ उठाया। मैंने उसके चेहरे पर कभी एक मायूसी नहीं देखा, वह हमेशा मुस्कुराता रहता था, अगर आपको उसकी जरूरत होती है तो हमेशा वहां रहता है … आपको याद करेगा भाई … आरआईपी। ‘