एक्टर सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं। अहान फिल्म तड़प से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत एक्ट्रेस तारा सुतारिया के संग करने जा रहे हैं। हाल ही में उनकी फिल्म का फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है। अहान शेट्टी के बॉलीवुड डेब्यू के लिए सलमान खान ,अक्षय कुमार अजय देवगन, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं । वहीं एक्टर की तारीफ करते हुए ट्वीट भी किया है। यह फिल्म 24 सितंबर, 2021 को थियेटर में रिलीज होगी।
सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर अहान की इस फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘अहान तुम्हें इस फिल्म के लिए ढेर सारी बधाई, तुम्हारी लगन, निष्ठा और मेहनत के लिए तुम्हें सफलता मिले। मेहनत करने की तड़प कभी मरनी नहीं चाहिए।’
अक्षय कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘अहान तुम्हारे लिए आज बहुत बड़ा दिन है। मुझे तुम्हारे पिता सुनील शेट्टी की पहली फिल्म ‘बलवान’ का पोस्टर आज भी याद है। आज मैं तुम्हारी फिल्म ‘तड़प’ का पोस्टर प्रेजेंट कर रहा हूं। साजिद नाडियाडवाला की ‘तड़प’ का पोस्टर शेयर करते हुए मुझे बहुत खुशी और गर्व हो रहा है।’
Big day for you Ahan…I still remember seeing your father, @SunielVShetty’s first film, Balwaan’s poster and today I’m presenting yours…. so happy and proud to share the poster of #SajidNadiadwala‘s #Tadap *ing #AhanShetty and @TaraSutaria, releasing in cinemas on 24th Sept! pic.twitter.com/UQZWV7i4Pm
— Akshay Kumar (@akshaykumar) March 2, 2021
अभिषेक बच्चन ने लिखा, ‘ गर्वीला दिन। बचपन में तुम्हारे साथ फुटबॉल खेलने से लेकर रिफ्यूजी के सेट पर मिलना और अब तुम्हारा डेब्यू। ऐसे ही आगे बढ़ते रहो और जीतते रहो। अहान और पूरी टीम को शुभकामनाएं।’
Proud day! From playing football with you as a baby on the sets of Refugee to seeing you make your debut… keep growing and conquering! All the best #AhanShetty and the the entire team @milanluthria @TaraSutaria #SajidNadiadwala pic.twitter.com/gwqWTfdWY7
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) March 2, 2021
अजय देवगन ने लिखा ,’यह भावुक करने वाला पल है। अहान इतनी जल्दी बड़ा हो गया। अहान की पहली फ़िल्म के लिए सुनील शेट्टी को हार्दिक शुभकामनाएं। ख़ुशी है कि वो साजिद नाडियाडवाला और मिलन लूथरिया के काबिल हाथों में है। तड़प 24 सितम्बर को सिनेमाघरों में देखिए।’
कविता कौशिक को ट्रोल ने दी गाली, एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा किया की मांगनी पड़ी माफी
रितेश देशमुख ने लिखा, ‘तड़प का ज़बरदस्त टीज़र पोस्टर। अहान और तारा साथ में बेहद ज़ोरदार दिख रहे हैं।’ वहीं, रितेश की पत्नी एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूज़ा ने हैरानी जताते हए लिखा कि हमारा नन्हा बच्चा इतना बड़ा हो गया है। अहान, हम सबका बेशुमार प्यार। अन्ना, यह ज़बरदस्त दिख रहा है।
तेलुगु फ़िल्म आरएक्स 100 का रीमेक है फिल्म तड़प
24 सितंबर, 2021 को थियेटर में रिलीज होने वाली यह फिल्म तेलुगु फ़िल्म आरएक्स 100 का रीमेक है। फ़िल्म का निर्देशन मिलन लूथरिया ने किया है। तेलेगु फिल्म में कार्तिकेय गुम्माकोंडा और पायल राजपूत लीड रोल में थे।
कुछ ऐसी है फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी की बात करें तो ‘तड़प’ कोई आम लव स्टोरी नहीं है। फिल्म के डायरेक्टर मिलान इस फिल्म के बारें में बताते हुए कहा था कि यह एक लव स्टोरी आधारित फिल्म होगी हालांकि अन्य लव स्टोरी से एकदम अलग हट कर होगी। फिल्म मे जो प्रेम कहानी दिखाई जाएगी वह दर्शकों को हैरान कर देगी। यह एक ऐसी लव स्टोरी है, जिसके दोनों हिस्से मजबूत हैं। मिलान ने कहा था, ‘मैंने तारा और अहान को रिहर्सल वर्कशॉप के दौरान एक साथ परफॉर्म करते देखा है और उनमें केमिस्ट्री बहुत अच्छी है।’
फिल्म में अहान शेट्टी शिव कपूर नाम के लड़के के रोल में होंगे, तो वहीं तारा सुतारिया मिष्का नारायण के रोल में दिखेंगी। फिल्म में सुनील शेट्टी, सिकंदर खेर और अमित साध भी लीड रोल में नजर आएंगे।