Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बॉलीवुड की मशहूर मॉडल और डिजाइनर सिमर दुगल का कैंसर से हुआ निधन

designer Simar Dugal

सिमर designer Simar Dugal

नई दिल्ली| बॉलीवुड की मशहूर मॉडल और डिजाइनर सिमर दुगल का कैंसर से निधन हो गया। इस खबर के बाद बॉलीवुड और फैशन जगत में शोक की लहर छा गई है।  सिमर दुगल फैशन वर्ल्ड में एक जाना माना थीं।

टीवी एक्ट्रेस चाहत पांडे ने बॉस 14 के कंटेस्टेंट के लिए किया इंकार

कई बॉलीवुड सितारे उनके बेहद करीबी थे। सिमर दुगल के निधन के बाद बॉलीवुड सितारे उन्हें याद करते हुए सोशल मीडिया पर श्रद्धाजंलि दे रहे हैं। इसी बीच मलाइका अरोड़ा ने अपनी क्लोज फ्रेंड को अंतिम विदाई दी और सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट किया।

मलाइका अरोड़ा ने सिमर दुगल की फोटोज शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरी आंखें पूरी तरह से आंसूओं में डूबी हैं और आंसू रुक नहीं पा रहे हैं… मेरी ब्यूटीफुल दोस्त, मेरी एंजल, मेरी सबसे मजबूत साथी, मेरी सबसे दयालु सिम(सिमर दुगल)… बहुत सारा प्यार और बहुत याद आएगी। मेरी दोस्ती आपकी आत्मा को शांति मिले।’

एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और उनके पति का अकाउंट हुआ हैक, फैंस से की यह गुहार

मलाइका अरोड़ा के अलावा श्वेता बच्चन, सोफी चौधरी, फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा और डिजाइनर विक्रम फडनीस ने भी सोशल मीडिया पर सिमर को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने लिखा, हे भगवान… मुझे यह सुनकर बहुत दुख हुआ। RIP ब्यूटीफुल सिमर।’

Exit mobile version