Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कब्रिस्तान में हुआ बम विस्फोट, 2 किमी तक का इलाका दहला

Blast

Blast

भोपाल। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के कब्रिस्तान में बम विस्फोट (Bomb Blast) हुआ है। बताया जा रहा है कि दो किलोमीटर तक धमाके की आवाज सुनाई दी। इस घटना में बकरी चराने वाला एक 12 साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है। बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार, नरसिंहगढ़ इलाके में एक कब्रिस्तान में पानी की टंकी के ऊपर प्लास्टिक की बड़ी बाल्टी रखी थी। बकरी चराने गए तीन बच्चों की नजर उस बाल्टी पर पड़ी। एक बच्चे ने जब बाल्टी को हिलाया तो भयानक विस्फोट हो गया।

इससे 12 वर्षीय पंकज पुत्र विनोद कुशवाह गंभीर रूप से घायल हो गया। बच्चे को उपचार के लिए नरसिंहगढ़ के मेहताब सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोपहर बाद आज 1:45 बजे नरसिंहगढ़ के कब्रिस्तान में बच्चा बकरी के लिए पत्तियां ले रहा था,

विस्फोट (Bomb Blast) इतना भयंकर था कि दीवार में आरपार छेद हो गया। धमाके की गूंज दो किमी दूर तक सुनाई दी। नरसिंहगढ़ के एसडीओपी उपेंद्र राय ने बताया कि बकरी चराने गया एक बच्चा घायल हुआ है। बच्चे के अंदर शरीर में जो चोटे हैं, उसमें छोटे-छोटे लोहे के टुकड़े निकले हैं।

देखते ही देखते गड्ढे में समा गया पूरा बाजार, मचा हड़कंप

जिस बाल्टी में ब्लास्ट हुआ है, उसमें विस्फोटक रखा था, साथ ही छोटी-छोटी कीलें भी मिली हैं, जिनका इस्तेमाल बम की मारक क्षमता बढ़ाने के लिए किया जाता है। इस मामले की गंभीरतापूर्वक जांच की जा रही है। पुलिस ने मौके पर भी जाकर मामले की जांच-पड़ताल की। घायल बच्चे से भी बात कर उसके बयान दर्ज किए हैं। जांच से जो निकलेगा, उसी आधार पर कार्रवाई करेंगे।

Exit mobile version