Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दुकानदार को धमकाने के लिए फोड़े थे दबंगोब ने बम, चार गिरफ्तार

accused arrested

accused arrested

लखनऊ। जानकीपुरम में जनरल मर्चेंट दुकान मालिक को धमकाने के लिए दबंगों ने बम फेंके थे। पुलिस ने बुधवार को चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपित को मंगलवार की देर रात दबोच लिया था। आरोपितों के कब्जे से देशी बरामद हुए हैं।

थाना प्रभारी जानकीपुरम ने बताया कि कमला नगर निवासी शैलेन्द्र गुप्ता की किनारे की दुकान हैं। कुछ दिनों पूर्व आरोपित नशे में धुत होकर शैलेन्द्र की दुकान पहुंचे थे। पैसों के लेन-देन को लेकर शैलेन्द्र और दबंगों में विवाद हो गया था। हालांकि स्थानीय लोगों ने मामला शांत करा दिया था, आरोपित बाद में देख लेने की धमकी देकर चले गए थे।

लखनऊ गैंगवार: संदीप सिंह बाबा गिरफ्तार, धु्रव सिंह व अखंड प्रताप को न्यायिक हिरासत में भेजा जेल

शुक्रवार की देर रात आरोपितों ने शैलेन्द्र की दुकान के पास देशी बम फोड़ दिए थे। पीडि़त ने जानकीपुरम थाने में रिपोर्ट दर्ज की थी। बुधवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपितों को बैरियर चेकिंग लगाकर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

पूछताछ में आरोपितों ने अपना नाम ग्राम रुघई बीकेटी निवासी राम अचल यादव, चन्दा कोड बीकेटी निवासी गौरव सिंह, ग्राम रूघई बीकेटी निवासी अभिजीत गुप्ता और दुर्गेश सिंह बताया है। पुलिस के मुताबिक आरोपितों के एक अतिरिक्त साथी को मंगलवार की देर शाम गिरफ्तार किया जा चुका है।

Exit mobile version