नई दिल्ली। दिल्ली एयरपोर्ट पर दिल्ली-पुणे Vistara फ्लाइट में बम की धमकी मिली। जिसके बाद सभी यात्रियों को उनके सामान सहित सुरक्षित उतारा गया। जीएमआर कॉल सेंटर को फ्लाइट में बम होने की कॉल मिली थी। एयरपोर्ट पर आइसोलेशन बे में विमान का निरीक्षण किया गया। विमान में कोई भी संदिग्ध सामान नहीं मिला है। सीआईएसएफ और दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है।
दिल्ली-मुंबई Vistara फ्लाइट की इस घटना के बाद यात्रियों को फ्लाइट में देरी का सामना करना पड़ा। शख्स को सीआईएसएफ ने हिरासत में ले लिया था। बाद में पता चला कि शख्स अपनी मां से फोन पर बात कर रहा था। शख्स ने अपने बैग में नारियल रखा हुआ था और सुरक्षा गार्ड को इससे आपत्ति हुई तो जांच की।
शख्स अपनी मां को इसी बारे में बता रहा था कि गार्ड ने नारियल को बम होने का खतरा समझकर नहीं ले जाने दिया लेकिन पान मसाला की इजाजत दी गई है।
छह महीने बाद जेल से रिहा हुई मुख्तार अंसारी की बहू, इस मामले में हुई थी अरेस्ट
दुबई जा रहे यात्री के बगल में बैठी महिला ने बस ‘बम’ सुना और शोर मचा दी। हिरासत में लिए जाने के बाद दोनों यात्रियों को फ्लाइट से उतारकर फ्लाइट की जांच की गई लेकिन कुछ भी नहीं मिला।