प्रयागराज। संगम क्षेत्र में सोमवार की रात बमबाजी का मामला सामने आया है। लेटे हनुमान मंदिर (Lete Hanuman temple) के पास भैया जी दाल भात शिविर के बाहर हमलावरों ने हमला किया। अभी तक तीन लोगों के घायल होने की सूचना है। तीनों को इलाज के लिए तेज बहादुर सप्रू अस्पताल भेज दिया गया है।
मौके पर नवागत एसएसपी शैलेश पांडेय समेत कई थानों की पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गई। मामले की छानबीन की जा रही है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र नेता निर्भय द्विवेदी आरोप है कि आरोपी हमारे ऊपर हमला करने आए थे। हालांकि पुलिस घटना के पीछे पुरानी रंजिश बता रही है।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र संघ के पूर्व महामंत्री निर्भय द्विवेदी श्री मठ बाघंबरी गद्दी से जुड़े हैं। वह बताते हैं कि सोमवार की रात भइया जी के दाल भात शिविर के बाहर मौजूद थे।
फ्रीडम डे परेड में चली ताबड़तोड़ फायरिंग, 9 की मौत, 57 घायल
एक बच्चे के जन्मदिन पर वहां केक काटा जा रहा था और भोज का भी आयोजन चल रहा था। इसी बीच दर्जनों की संख्या में पहुंचे हमलावर गोली चलाते हुए बमबाजी करने लगे। मेरे ऊपर वह हमला करना चाहते थे। निर्भय बताते हैं कि कई लोगों को मामूली रूप से चोट आई है।