नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच ज्यादातर लोग रोजमर्रा की जरूरत की चीजों के लिए ऑनलाइन ऑर्डर कर रहे हैं। संक्रमण से बचने के लिए लोग ज्यादा से ज्यादा चीजों की होम डिलिवरी करा रहे हैं।
भारत में कोविड-19 दुनिया के बाकी देशों के मुकाबले कहीं ज्यादा तेजी से फैल रहा है। ऐसे में अगर आपका रसोई गैस का सिलेंडर खत्म हो गया है और आप बाहर नहीं जाना चाहते हैं। तो ऑनलाइन पेमेंट ऐप Paytm से सिलेंडर बुक करा सकते हैं।
इटावा में 80 नये कोरोना पाॅजिटिव मिले, संक्रमितों की संख्या 1949 हुई
पेटीएम से एलपीजी सिलेंडर बुक कराने पर आपको 500 रुपये तक का कैशबैक भी मिलेगा। हालांकि, ये कैशबैक पहली बार पेटीएम से एलपीजी सिलेंडर बुक कराने वाले यूजर्स को ही मिलेगा। अगर आप पहले भी पेटीएम से सिलेंडर बुक करा चुके हैं तो आपको कैशबैक ऑफर नहीं मिलेगा।
बता दें कि पेटीएम ने घर बैठे एलपीजी सिलेंडर बुकिंग सुविधा के लिए ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कंपनी लिमिटेड के साथ करार किया है। यानी इंडेन के ग्राहक पेटीएम का इस्तेमाल कर सिलेंडर बुक करा सकते हैं। इसके अलावा भारत गैस और एचपी गैस के ग्राहक भी इस सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
कैसे पेटीएम से बुक कराएं एलपीजी सिलेंडर?
- सबसे पहले अपने फोन में पेटीएम ऐप ओपन करें। इसके बाद होम स्क्रीन पर ऊपर की तरफ ‘बुक सिलेंडर’ का ऑप्शन दिखाई देगा। अगर ऑप्शन नहीं दिख रहा होगा तो आपको show more पर क्लिक करना है।
- इसके बाद Book Cylinder के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद गैस प्रोवाइडर कंपनी के नाम पर क्लिक करें। इसमें भारत गैस, इंडेन, एचपी गैस का नाम दिया है।
- गैस प्रोवाइडर कंपनी पर क्लिक करने के बाद अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या एलपीजी आईडी या कस्टमर नंबर दर्ज करें। इसके बाद Proceed पर क्लिक करें। फिर आपके सामने कंज्यूमर का नाम, एलपीजी आईडी और एजेंसी का नाम आ जाएगा। इसके बाद अपको एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिखाई देगी।
- अब डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई में पेमेंट के विकल्प को चुनें। यूपीआई केवल पेटीएम ऐप पर उपलब्ध है। पेमेंट करने से पहले आपको FIRSTLPG एंटर करना होगा। इस प्रोमोकोड पर ग्राहकों को 500 रुपये तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है। इसके बाद पेमेंट पूरा कर दें।
- अगर आप प्रोमो कोड नहीं डालेंगे तो ऑफर का फायदा नहीं मिलेगा। इस Paytm Offer का लाभ तभी मिलेगा जब न्यूनतम राशि 500 रुपये होगी। कंपनी का ये ऑफर केवल 31 अगस्त 2020 तक ही वैलिड है तो आप फटाफट आज ही पेटीएम ऐप से सिलेंडर बुक कर लें।