Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

योगी सरकार की उपलब्धियों की पुस्तक, गांव-गांव जाकर बाटेंगे सांसद और विधायक

Book of achievements

Book of achievements

उत्तर प्रदेश के सभी सांसदों को योगी सरकार की उपलब्धियों के संबंध में पुस्तक दी गई हैं। एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम के तहत स्थानीय शिल्पियों द्वारा निर्मित एक बैग में मुख्यमंत्री के कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डालती पुस्तकें, राज्य सरकार के लगभग 52 महीनों के कार्यकाल में जन कल्याण के विभिन्न कार्यक्रमों, उनके सफल क्रियान्वयन और उपलब्धियों को दर्शाती एक पुस्तक के अलावा एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम के सम्बन्ध में प्रकाशित एक पुस्तिका भी थी।

बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्दे नज़र सरकार और संगठन दोनों की मंशा है कि सरकार की उपलब्धियों के साथ साथ विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और उनसे लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति पहुंचाने के लिए सांसदों, विधायकों और पार्टी कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका हो।

BJP विधायक की फिसली जुबान, ममता बनर्जी को बताया लंकिनी, अखिलेश को औरंगजेब

इसी दिशा में उनको उपलब्धियों की पुस्तिका भेंट की गयी जिससे वह उत्तर प्रदेश सरकार के अच्छे कार्यों को गांव गांव के माध्यम से लोगों तक पहुंचा सकें। हाल ही में अनेक मौकों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी योगी सरकार की प्रशंसा की और विशेषकर कोविड काल में जनता के प्रति सेवा भाव को उन्हें एक उदाहरण बताया था।

उत्तर प्रदेश देश में सबसे बड़ी जनसंख्या वाला राज्य है। बावजूद इसके कोरोना संक्रमण के दौरान योगी सरकार ने बड़ी मुस्तैदी के साथ इससे निपटा है और उसे नियंत्रित किया है। सीएम योगी ने कोरोना को सूबे में फैलने से रोकने के लिए टीम-11 बनाकर पहले कोविड केयर फंड का ऐलान किया था।

राज्यसभा 2.30 बजे तक के लिए स्थगित, कांग्रेस सांसद ने कहा- सरकार विपक्ष को बोलने नहीं दे रही

योगी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक यूपी को दंगा मुक्त बनाने का भी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद लगातार कह रहे हैं कि हमारी उत्तर प्रदेश की सरकार को 4 साल हो गए हैं, लेकिन एक भी दंगा इन चार सालों के दौरान नहीं हुआ जबकि आप सब देख चुके हैं। कभी ये राज्य दंगों की आग में जलता था।

Exit mobile version