Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दो दिन की एसटीएफ रिमांड पर रहेंगे पीएफ़आई के दोनों सदस्य

PFI members

PFI members

दो दिन एसटीएफ रिमांड पर रहेंगे पीएफ़आई के दोनों सदस्यउत्तर प्रदेश में मथुरा की एक अदालत ने पीएफआई के दो अभियुक्तों को दो दिन की पुलिस रिमांड पर देने की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की अर्जी को स्वीकार कर लिया है।

प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश मथुरा अनिल कुमार पाण्डे ने पुलिस कस्टडी रिमान्ड देने के एसटीएफ के अनुरोध को स्वीकार करते हुए दोनो अभियुक्तों को दो दिन के पीसीआर में देने का आदेश दिया है। पीसीआर की अवधि 10 मार्च को 12 बजे से 12 मार्च को 12 बजे तक रहेगी।

एसटीएफ की ओर से पुलिस उपाधीक्षक विनोद सिरोही ने अदालत में कहा था कि अन्सद बदरूद्दीन एवं फिरोज खान ने पीएफआई के सदस्य पत्रकार सिद्दीक कप्पन एवं तीन अन्य के फन्डिंग मामले में सहभागिता स्वीकार की है इसलिए उनका पीसीआर लिया जाना आवश्यक है।

एडमिशन का झांसा देकर होटल में बुलाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को जेल

उधर बचाव पक्ष के अधिवक्ता मधुबन दत्त चतुर्वेदी ने सर्वोच्च न्यायालय की दो नजीरों को पेश करते हुए कहा था कि चूकि एसटीएफ के पास आरोपियों पर लगाए गए आरोपों के संबंध में कोई ठोस सबूत नही है इसलिए उन्हें पीसीआर नही दी जानी चाहिए।

अदालत ने बचाव पक्ष की उन दो दलीलों को भी एक प्रकार से स्वीकार नही किया है जिनमें कहा गया था कि चूंकि दोनेा अभियुक्त केरल के रहने वाले हैं और हिन्दी भाषा को नही समझते हैं इसलिए पूछताछ के दौरान उनके लिए अनुवादक की व्यवस्था कर देनी चाहिए और पीसीआर में पूछताछ की पूरी प्रक्रिया की विडियो रिकार्डिंग कराई जानी चाहिए।

न्यायाधीश ने अपने आदेश में यह जरूर कहा है कि यदि बचाव पक्ष के वकील चाहें तो दोनो अभियुक्तों की एसटीएफ द्वारा की जानेवाली पूछताछ के दौरान वे कुछ दूरी पर रह सकते हैं। न्यायाधीश ने जेल अधीक्षक को दोनो अभियुक्तों को एसटीएफ को सौंपने के पहले तथा उनसे वापस लेने के पहले उनका चिकित्सकीय परीक्षण कराना सुनिश्चित करने का भी आदेश दिया है।

आशुतोष टंडन ने मुरादाबाद में किया 52 योजनाओं का शिलान्यास व आठ का लोकार्पण

डीजीसी शिवराम सिंह ने बताया कि 10 मार्च को जेल में बन्द अभियुक्त रऊफ शेरिफ की जमानत अर्जी पर सुनवाई होगी। उस पर हाथरस में बलात्कार के बाद एक महिला की मृत्यु से बने वातावरण को खराब करने के लिए अभियुक्त अतीकुररहमान एवं तीन अन्य को धन बांटने का आरोप है। इस मामले में देशद्रोह जैसे गंभीर अपराधों में 5 अक्टूबर को मथुरा जिले के मांट थाने की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गए पीएफआई के सदस्यों अतीकुररहमान, मसूद, आलम एवं पत्रकार सिद्दीक कप्पन के साथ ही अभियुक्त रऊफ शेरिफ भी मुलजिम बन चुके हैं। इसी कारण अब पांचो अभियुक्त न्यायिक हिरासत में मथुरा जेल में बन्द हैं।

Exit mobile version