Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर रेलवे ट्रैक पर फेंका था शव, गिरफ्तार

murder

murder

आगरा के सदर के सोहल्ला में हुई शिवपुरी की सोनम की हत्या का मंगलवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। दोनों आरोपितों नीरज और उसके दोस्त दीपांशु को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस का कहना है कि नीरज शादीशुदा है। उसके प्रेम संबंध सोनम से चल रहे थे। वह उसके साथ रह रही थी। शादी की जिद कर रही थी। विवाद में उसने सोनम का गला घोंट दिया। इसके बाद दोस्त की मदद से शव को रेलवे लाइन पर फेंक दिया, ताकि उसकी पहचान न हो सके।

थाना सदर के प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार पंवार ने बताया कि रविवार सुबह सोहल्ला में रेलवे लाइन पर एक युवती का शव मिला था। ट्रेन से उसकी गर्दन कट गई थी। लाइन के पास ही दो बोरे पड़े थे। मृतका की शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया पर फोटो शेयर किया गया। कुछ लोगों ने पुलिस को बताया कि शव मध्य प्रदेश के शिवपुरी निवासी सोनम (22) पुत्री अवतार सिंह का है। वह दुर्गेश पुरम, धनौली निवासी नीरज उर्फ मटरू के साथ रहती थी। पुलिस ने रात में नीरज को पकड़ लिया।

पुलिस की पूछताछ में पता चला कि एक साल पहले सोनम को गांव का युवक बहला फुसलाकर अपने साथ गुरुग्राम ले आया। परिजनों ने सोनम की गुमशुदगी दर्ज करा दी। वह कोरियर कंपनी में काम करने लगी। नीरज भी कंपनी में काम करता था। वह शादीशुदा था। दो बच्चों का पिता भी है। आठ महीने पहले सोनम की नीरज से दोस्ती हो गई। बाद में प्रेम संबंध हो गए। सोनम उससे शादी करने की कह रही थी। इस कारण वो उसे आगरा ले आया। सोहल्ला में कमरा लेकर रहने लगा।

पुलिस ने बताया कि शनिवार रात को शादी करने को लेकर सोनम और नीरज में विवाद हो गया। नीरज ने विवाद के दौरान सोनम का गला घोंट दिया। लाश को ठिकाने लगाने के लिए अपने पड़ोसी दोस्त दीपांशु को बुलाया। दोनों गांव के ही व्यापारी से चीनी के दो बोरे लेकर आए। इसके बाद शव को गद्दे में लपेट दिया, जिससे लोग समझें कि गद्दा लेकर जा रहे हैं। नीरज अपनी बाइक से पांच किलोमीटर तक बोरे को दोस्त के साथ लेकर आया। सोहल्ला में झांसी रेलवे ट्रैक पर बोरे से निकालकर फेंक दिया। पुलिस ने बाइक बरामद कर ली है।

पुलिस की पूछताछ में नीरज ने बताया कि उसकी पत्नी इरादतनगर क्षेत्र की रहने वाली है। उसके प्रेम संबंध की भनक पत्नी को हो गई थी। इस पर घर में झगड़े शुरू हो गए। पत्नी दोनों बच्चों को साथ लेकर मायके में रहने लगी। इस पर ही वो सोनम को गांव में ले आया था।

सोशल मीडिया बनी मददगार

शव मिलने के बाद पुलिस ने मृतका के चेहरे का फोटो खींचा था। इसके बाद उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था। पहचान करके कॉल करने के लिए लोगों से कहा था। इस पर सोहल्ला के कुछ लोग पुलिस के पास पहुंचे। उन्होंने कहा कि वह युवती को जानते हैं। वह नीरज के साथ एक मकान में रहती थी। इससे ही पुलिस आरोपित तक पहुंच गई। इस मामले में जानकारी पर मृतका की मां रानी परिवार के लोगों के साथ आई। मां ने मुकदमा दर्ज कराया। परिवार इतना गरीब है कि शव को गांव तक नहीं ले जा सकते थे। इस कारण आगरा में ही अंतिम संस्कार का फैसला कर लिया

Exit mobile version