सिद्धार्थनगर। स्वर्गीय सुमन शुक्ला पत्नी आदित्य कुमार शुक्ला (जिला अध्यक्ष, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, सिद्धार्थनगर) की पुण्य स्मृति में मंगलवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सिद्धार्थनगर के तत्वावधान में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में पौधारोपण के साथ हुआ। इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों एवं पदाधिकारियों ने एक-एक पौधा रोपित कर पर्यावरण संरक्षण एवं हरियाली बढ़ाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में वित्त एवं लेखाधिकारी अभिनव सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी ओ. पी. मिश्रा एवं महेंद्र कुमार, महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवपाल सिंह, जिला कोषाध्यक्ष अभय सिंह, उसका ब्लॉक अध्यक्ष हरिशंकर सिंह, जोगिया के उपाध्यक्ष मुक्तिनाथ एवं अमित पांडेय, जिला समन्वयक (बालिका) सुरेंद्र श्रीवास्तव, यूटा संरक्षक हरिमोहन सिंह, अध्यक्ष अभय पांडेय एवं महामंत्री प्रकाश त्रिपाठी सहित भारी संख्या में शिक्षक एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
पौधारोपण के दौरान वक्ताओं ने स्व. सुमन शुक्ला के जीवन एवं योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने समाज सेवा के क्षेत्र में सदैव निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य किया। उनके व्यक्तित्व और कार्यों से प्रेरणा लेकर महासंघ निरंतर समाज एवं शिक्षा जगत के हित में कार्य करता रहेगा।
महासंघ के पदाधिकारियों ने बताया कि वृक्षारोपण अभियान का उद्देश्य न केवल पर्यावरण संरक्षण है, बल्कि यह भावी पीढ़ियों के लिए एक हरित और स्वच्छ वातावरण का निर्माण करना भी है। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों ने पौधों की देखभाल और संरक्षण का संकल्प लिया।