हरिद्वार से पहले वृंदावन में 16 फरवरी से मिनी कुंभ मेला का व्यापक तैयारियों पर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ स्वयं मॉनिर्टिंग कर रहे है, लेकिन सीएम योगी आदित्यनाथ एक तरफ उप्र. ब्रज तीर्थ विकास परिषद के अध्यक्ष भी है।
अब आप सोचोगे यह क्या बात है लेकिन हम बात कर रहे मथुरा में ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्रा की, जब उनसे पूछा गया कि वृंदावन में लगने वाले कुंभ मेले में क्या भूमिका रहेगी तो उन्होंने कहा कि मेले से हमारा कोई लेना देना नहीं है हम कोई मेला कराने के लिए नहीं आए हैं। जिसमें उन्होंने मिनी कुंभ मेला की तैयारियों से पल्ला झाड़ते हुए कहा है कि हमारा इस कुंभ मेले से कोई लेना देना नहीं है।
गौरतलब हो कि 12 साल बाद लगने जा रहे मिनी कुंभ मेल के आयोजन को लेकर सीएम से लेकर सभी प्रशासनिक अधिकारी तैयारियों को लेकर गंभीर बने हुए है, लेकिन स्थानीय लोगों एवं साधु-संतों की नाराजगी को दूर करने के लिए विगत दिवस उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य वृंदावन पहुंचे थे जिन्होंने काफी कोशिशें साधु-संतों एवं आचार्यों को मनाने की लेकिन उन्हेंने उनके समक्ष अपनी मांगे रखी जिनके तरीके से कुंभ मेले की तैयारियां हो।
कोरोना के खिलाफ लड़ाई एक विश्व युद्ध, देश में जंगल की आग की तरह फैलीः सुप्रीम कोर्ट
इस पर डिप्टी सीएम ने प्रदेश सरकार से बात करने की बात कहकर उन्हें शांत कर दिया। जबकि उप्र. ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्रा है। उनका कहना है कि कुंभ मेला से ब्रज तीर्थ विकास परिषद का कोई लेना देना नहीं है। कुंभ मेला अधिकारी नागेन्द्र प्रताप को बनाया गया है, जो कि ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ है। तथा मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष का अतिरिक्त चार्ज भी मिला है जब इनसे पूछा तो इन्होंने कुंभ मेला के संबंध में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।
कुंभ मेला की व्यापक तैयारी न होने से संत समाज व स्थानीय नागरिकों में रोष बना हुआ है, जबकि उ.प्र. तीर्थ विकास परिषद के अध्यक्ष मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी है। अब बात की जाएं आखिर क्या कारण है कि शैलजाकांत जी ने अपने आपको को कुंभ मेले से अलग कर लिया तथा उत्तर प्रदेश बृज तीर्थ विकास परिषद की किसी भी जिम्मेदारी से स्पष्ट मना कर दिया जिसको लेकर लोगों में आम चर्चा का विषय बना हुआ है।