ब्रासीलिया। ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं।
श्री बोल्सोनारो इससे एक सप्ताह पहले भी कोविड-19 से संक्रमित पाये गये थे। उन्होंने बुधवार को सोशल मीडिया पर खुद के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने की जानकारी दी।
ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो आए कोरोना वायरस की चपेट में
उन्होंने फेसबुक पर लिखा, “हमें उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में वे लोग मेरी एक नयी जांच करेंगे। सबकुछ ठीक होगा और हम लोग सामान्य काम-काज पर लौट सकते हैं।”
बिग बी ने ट्वीट कर इन छह प्रकार की प्रवृति वाले लोगों से बचने की दी नसीहत
राष्ट्रपति कार्यालय के संचार सचिवालय ने बताया कि श्री बोल्सोनारो राजधानी ब्रासीलिया स्थित अल्वोराडा पैलेस में हैं और उनके साथ चिकित्सकों की एक टीम है।”
सचिवालय के बयान में बताया गया कि नयी जांच मंगलवार को सुबह में की गयी थी, जिसके नतीजे बुधवार को आये।
श्री बोल्सोनारों ने सात जुलाई को बुखार और घबराहट होने की शिकायत की थी, इसके बाद उन्हें सशस्त्र बलों के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वे कोरोना से पॉजिटिव पाये गये।