Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ब्रेड हॉग ने भारतीय स्पिनर आर अश्विन के लिए कि भविष्यवाणि, बोले श्रीलंका…

Bread hog predicts for Indian spinner R Ashwin, says Sri Lanka…

Bread hog predicts for Indian spinner R Ashwin, says Sri Lanka…

भारतीय टीम के बेहतरीन स्पिनर आर अश्विन अपनी बेहेतरीन गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। वे पिछले कई साल से अपने प्रदर्शन के दम पर उन्होंने इस बात को साबित भी किया है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज के दौरान और फिर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में आर अश्विन ने गजब की गेंदबाजी की थी। अब अश्विन को लेकर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग ने कहा कि, बेशक उनकी उम्र बढ़ती जा रही है लेकिन इसके साथ उनकी गेंदबाजी और बेहतर होती जा रही है। हॉग ने कहा कि, आर अश्विन में इतना दमखम है कि वो श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के 800 टेस्ट विकेट के रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया कोच लैंगर को अपना पद बने रखने के लिए कोचिंग शैली में करना होगा बदलाव

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए ब्रैड हॉग ने कहा कि, आर अश्विन इस वक्त वर्ल्ड के बेस्ट ऑफ स्पिनर हैं और पिछले कुछ समय में वो अपने खेल पर और ज्यादा मेहनत कर रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि, अश्विन अब 34 साल के हो गए हैं और मुझे लगता है कि वो 42 साल की उम्र तक टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे। मुझे ऐसा लगता है कि बीते समय के साथ-साथ उनकी बल्लेबाजी में गिरावट आई है, लेकिन गेंद के साथ वो और घातक हो गए हैं। वो शायद मुथैया मुरलीधरन के रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं। उनमें खेल के लिए जो भूख है और वो जिस तरह से वो हर कंडीशन में तालमेल बिठा लेते हैं इस वजह से वो मुझे बेहद दमदार नजर आते हैं।

 

 

Exit mobile version