नई दिल्ली। दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के कारण इंद्रप्रस्थ, समयपुर बादली, लाल कुआं, हैदरपुर बादली मोड़, जहांगीरपुरी, आदर्शनगर, आजादपुर, मॉडल टाउन, जीटीबी नगर, विश्वविद्यालय, रोहिणी सेक्टर 18/19, विधानसभा और सिविल लाइन्स में मौजूद मेट्रो स्टेशनों को सुरक्षा के लिहाज से बंद कर दिया गया है।
फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को इंग्लैंड से इतने अंतर से जीतनी होगी सीरीज
बताया जा रहा है कि किसानो ने उपद्रव और तोड़फोड़ शुरू कर दी। पुलिस को किसानो को वहां से हटाने के लिए काफी सख्ती बरती है। दिल्ली में तनाव को बढ़ता देखकर इलाके में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है, ताकि किसी भी तरह की अफवाहें न फैल सकें। किसानों के हंगामे को देखते हुए सरकार ने सिंघु, टीकरी, गाजीपुर बॉर्डर के साथ ही मुकरबा चौक और नांगलोई इलाके में भी इंटरनेट बंद कर दिया है। ये सभी ऐसे पॉइंट हैं, जहां से किसान आंदोलन चल रहा है।