Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बृजेश पाठक ने गरीबों को मुफ्त भोजन के लिए शुरू किया अटल भोजनालय

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना काल में किसी भी गरीब या निराश्रितों को अब भोजन के लिए कहीं नहीं भटकना होगा। कोरोना संकट काल में जरूरतमंदों को अब मुफ्त और भरपेट भोजन मिलेगा।

प्रदेश के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने शुक्रवार को गरीबों के भोजनालय की शुरुआत गांधी कला भवन में की। अटल बिहारी बाजपेई फाउंडेशन द्वारा संचालित इस भोजनालय के जरिये राजधानी में सुबह से शाम तक हजारों लोगों को मुफ्त भोजन कराया जाएगा।

कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहे प्रदेश में इस भोजनालय की शुरुआत को गरीबों के लिए बड़ा सहारा माना जा रहा है। भोजनालय शुरू होने से सबसे ज्‍यादा मदद दिहाड़ी मजदूर, श्रमिक, रिक्‍शा चालक, रेहड़ी, ठेला, खोमचा लगाने वालों के साथ टैक्‍सी ड्राइवरों और दैनिक रोजगार करने वालों की होगी।

विवाह बंधन में बंधे डिप्टी CM केशव मौर्य के बेटे, कई प्रमुख नेता हुए शामिल

भोजनालय का शुभारंभ करते हुए प्रदेश के कानून मंत्री और अटल बिहारी बाजपेई फाउंडेशन के अध्‍यक्ष ब्रजेश पाठक ने कहा कि हम सब का लक्ष्‍य इस मुश्किल वक्‍त में लोगों की अधिक से अधिक मदद करना है। अटल भोजनालय के माध्‍यम से रोजाना सुबह से शाम तक लोगों को ताजा और पौष्टिक भोजन उपलब्‍ध कराया जाएगा। भोजनालय की व्‍यवस्‍था फाउंडेशन की तरफ से संचालित की जाएगी। भोजन पूरी तरह मुफ्त होगा।

भोजनालय में स्‍वच्‍छता के साथ ही कोरोना प्रोटोकाल का भी पूरा ध्‍यान रखा जा रहा है। केंद्र और राज्‍य सरकार द्वारा पहले ही लगातार गांव,गरीब और मजदूरों के हित में काम किए जा रहे हैं।

बदायूं सड़क हादसे में मां-बेटे समेत चार की मौत, CM योगी ने जताया दुख

गौरतलब है कि कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने सबसे पहले अपनी विधायक निधि कोरोना के इलाज के लिए देने का ऐलान किया था। राजधानी में गरीबों के सबसे बड़े भोजनालय की शुरुआत को भी जन सेवा की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।

Exit mobile version