लंदन। भारतवंशी ऋषि सुनक को हराकर ब्रिटेन की प्रधानमंत्री बनीं लिज ट्रस (Liz Truss) की कुर्सी खतरे में है। सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी के 100 से ज्यादा सांसद ही प्रधानमंत्री लिज ट्रस के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में हैं। इस बीच ट्रस ने अपने गलत निर्णयों के लिए जनता से माफी मांगी है।
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस (Liz Truss) इन दिनों गंभीर राजनीतिक संकट का सामना कर रही हैं। कर कटौती में छूट का उनका निर्णय उनके लिए ही मुसीबत बन गया है। अब उनकी अपनी पार्टी कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद उनके खिलाफ हो गए हैं। बताया गया कि पार्टी के 100 से ज्यादा सांसद ट्रस के खिलाफ जल्द ही अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रहे हैं।
इस बाबत जल्द ही पार्टी की अविश्वास प्रस्ताव संबंधी समिति के मुखिया ग्राहम ब्रैटी को पत्र सौंपा जाएगा। इस पत्र में यह बताने का प्रयास किया जाएगा कि ट्रस का समय अब समाप्त हो गया है। उनसे अपने पक्ष में विश्वास प्रस्ताव लाने को भी कहा जा सकता है।
इस संकट के देखते हुए प्रधानमंत्री लिज ट्रस (Liz Truss) ने देश की जनता से माफी मांगी है। उन्होंने निर्णय लेने में गलतियां करने की बात स्वीकार करते हुए अपने फैसलों के लिए माफी मांगी है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वे अभी सरकार का नेतृत्व करती रहेंगी। उनसे हुई गलतियों की जिम्मेदारी वे स्वीकार करती हैं और इसके लिए माफी मांगना चाहती हैं।
स्मार्ट सिटी के साथ लोगों को भी बनना होगा स्मार्ट: सीएम योगी
उन्होंने कहा कि वे उच्च करों की समस्या से निपटने के लिए टैक्स कटौती में छूट देकर लोगों की मदद करना चाहती थीं। इसमें उन्होंने काफी तेजी भी दिखाई, जो गलत साबित हुई। इस बीच ब्रिटेन के नए वित्त मंत्री जेरेमी हंट ने प्रधानमंत्री ट्रस की टैक्स कटौती की सभी घोषणाओं को वापस लेने की घोषणा भी कर दी।