Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ब्रिटनी स्पीयर्स ने कोर्ट में अपने परिवार पर लगाय संगीन आरोप..

Britney Spears made serious allegations against her family in court.

Britney Spears made serious allegations against her family in court.

हॉलीवुड स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स (Britney Spears) हाल ही में अपने परिवार के साथ विवाद को लेकर सुर्खियों में हैं। अपने म्यूजिक से करोड़ों का दिल जीतने वालीं ब्रिटनी ने बुधवार को कोर्ट में सुनवाई के दौरान परिवार को लेकर बड़े खुलासे किए। इंटरनेशनल रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रिटनी ने 30 मिनट की सुनवाई के दौरान अपनी जिंदगी को लेकर बात की जिसमें रिहैब में जाने से लेकर फाइनेंस में उनके जीरो कंट्रोल तक को लेकर बात की। ब्रिटनी ने अपने पिता समेत परिवार पर निशाना साधा है। ब्रिटनी ने कहा था, ‘मैंने इस पर कभी बात नहीं की क्योंकि मुझे लगा कोई मुझपर विश्वास नहीं करेगा। मैं झूठ नहीं बोल रही हूं। मुझे मेरी लाइफ वापस चाहिए। 13 साल हो गए और ये बहुत है। मैंने काफी लंबे समय तक इसे छिपाकर रखा।’

नागा चैतन्या का वर्कआउट वीडियो हुआ वायरल, फैंस देख हुए हैरान

सिंगर ने कहा, ‘मैं काफी गुस्से में रहती थी और रोज रोती थी। मुझे अब ये अपने दिल से निकलना था। सारा गुस्सा. आज जिस वजह से मैं यहां हूं वो इसलिए कि मुझे अपनी फाइनेंशियल पॉवर से पिता को हटाना था। इस वर्चुअल सुनवाई में सभी परिवार वाले शामिल थे जो इस केस से जुड़े थे।’ जैमि स्पियर्स अपनी बेटी को लेकर काफी बुरा महसूस कर रहे हैं। उन्हें दुख है कि उनकी बेटी दर्द में हैं। वह अपनी बेटी को बहुत प्यार करते है और उसको याद कर रहे हैं। ब्रिटनी का कहना है कि उन्हें बिना उनकी मर्जी से दवाइयां दी जाती थी और रिहैब भेज दिया गया था। इसके साथ ही उनका अपने पैसों पर भी कंट्रोल नहीं था। ब्रिटनी ने कहा, ‘मैं शादी करना चाहती हूं और बच्चे चाहती हूं। कुछ दिक्कतें हैं जिस वजह से मैं प्रेग्नेंट नहीं हो सकती। लेकिन मेरे टीम ने कहा है कि मुझे और बच्चे नहीं चहिए।’

Exit mobile version