कानपुर। शिवराजपुर थाना क्षेत्र के ईशेपुर गांव में शराब के लिए रुपए न देने पर एक शराबी युवक ने बहन की पिटाई कर दी। इससे क्षुब्ध होकर बहन ने देर रात को जहरीला (Poison) पदार्थ खा लिया। यह देखते ही उसके भाई ने भी जहर खाया। दोनों अस्पताल में भर्ती कराया गया था, शुक्रवार को दोनों की मौत हो गई।
शिवराजपुर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि ईशेपुर गांव निवासी सुरेंद्र बाबू दिव्यांग हैं। परिवार में उनकी पत्नी उषा देवी और 20 वर्षीय बेटा आशीष कुमार और 18 वर्षीय बेटी दीक्षा थे। आशीष शराब का लती है, जिसको लेकर आये दिन घर में कलेश होता है।
गुरुवार की देर शाम अपनी बहन दीक्षा से शराब पीने के लिए पैसा मांग रहा था, लेकिन उसने देने से मना कर दिया। उसने उसकी पिटाई कर दी, जिससे आहत दीक्षा ने जहर खा लिया। इसका पता जैसा आशीष को लगा तो उसने भी जहर (Poison) खा लिया। दोनों को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान भाई—बहन की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।