कौशांबी। जिले के मोहब्बतपुर पइन्सा थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर अनैठा गांव में गुरुवार को छोटे भाई ने अपने बड़े भाई से नाराज होकर उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या (Murder) कर दी। अभियुक्त मानसिक रूप से विक्षिप्त भी बताया गया है।
पुलिस के अनुसार वारदात की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
पुलिस ने बताया कि किसी बात से नाराज होकर आमिल ने गुस्से में अपने बड़े भाई मोहम्मद फैयाज (40 साल) पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन इलाज के लिए ले जा रहे थे, तभी रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई।
इस संबंध में पुलिस उपाधीक्षक केजी सिंह ने बताया कि अभियुक्त मानसिक रूप से विक्षिप्त है। वह गांव से बाहर रहकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था, लेकिन मानसिक तौर पर बीमार होने के बाद वह पढ़ाई छोड़ कर घर में रह रहा था।