उत्तर प्रदेश में गोरखपुर जिले के गोरखनाथ क्षेत्र में शनिवार को एक युवक ने अपने बड़े भाई की चाकू घोंप कर हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि लक्ष्मीपुर मोहल्ला का निवासी डबलू सोनकर किसी बात को लेकर मां से झगडा कर रहा था कि उसका बडा भाई सचिन सोनकर (35) बीच बचाव करने अया। इस बीच डबलू ने आक्रोश में आकर सचिन की चाकू से घोंप कर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी घर में जाकर बैठ गया।
आरोपी का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। वह बार बार शादी कराने और बंटवारे का दबाव सचिन पर बना रहा था।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।