मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद के भगतपुर क्षेत्र में एक किसान की सिर पर ईट का प्रहार कर हत्या (Murder) कर दी गयी।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संदीप कुमार मीणा ने शुक्रवार को बताया कि आज सुबह करीब नौ बजे निवाड खास के चौकीदार ने ग्राम प्रधान का शव पड़ा होने की सूचना दी थी।
ग्राम प्रधान की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव के पास एक ईंट नाडा, टार्च,एक मोटरसाइकिल तथा दवा की पर्ची और कुछ पैसे पड़े मिले थे।
उन्होने कहा कि प्रथमदृष्टया देखने पर शव के सिर को ईंट से कुचला गया है। टार्च पर रिहान भोजपुर लिखा हुआ है। पुलिस द्वारा पता करने पर पता चला कि रेहान का गांव में जमीन को लेकर गांव में लोगों से रंजिश चल रही है। परिजनों ने रंजिश के तहत रेहान की हत्या (Murder) की आशंका जताई है।