महोबा। उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के चरखारी क्षेत्र में एक बुजुर्ग किसान की धारदार हथियारों से काटकर नृशंस हत्या (Murder) कर दी गई। घटना में घायल हुए एक अन्य युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम ने सोमवार को बताया कि बगरोंन गांव निवासी किसान लक्ष्मण पाल (62) फसल की रखवाली के लिए बीती रात में अपने खेत पर बनी झोपड़ी में सोया हुआ था,। जबकि उसका भतीजा कोमल पाल भी पास में ही स्थित दूसरी झोपड़ी में सोया था। बताया गया है कि मध्यरात्रि में अवैध असलहों से लैस गांव के ही निवासी कुछ लोगों ने झोपड़ी में धावा बोला और धारदार हथियारों से लक्ष्मण की हत्या (Murder) कर दी। इस दौरान ब्रम्हानंद का भतीजा कोमल जाग गया ओर शोर मचाते हुए वह हमलावरों की ओर दौड़ा तो हत्यारे उस पर प्रहार करके भाग निकले।
उन्होने बताया कि घटना की सूचना पाकर मृतक लक्ष्मण के परिजन तत्काल मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने गम्भीर रूप से घायल युवक कोमल को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुचाया। पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू की है।
इस बीच खबर मिलने पर जिले के वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है। उन्होंने पुलिस को अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए है। उधर प्रकरण में घायल हुए युवक कोमल द्वारा दिए गए बयानों में पुलिस को हमलावरों के विषय मे महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई है। जिसके आधार पर पुलिस द्वारा उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू किए गए है।