Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मासूम की निर्मम हत्या, हाइवे पर फेंका शव

Murder

Murder

रामपुर। उत्तर प्रदेश में रामपुर जिले के सिविल लाइंस क्षेत्र में शनिवार को पिता के लिये जन्मदिन का उपहार खरीदने निकले एक मासूम की ईट से कुचल कर हत्या कर दी गयी और शव को हाइवे के किनारे डाल दिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के ज्वाला नगर में प्रेम पटवारी की गली में मोबाइल टावर में टेक्नीशियन का काम करने वाले योगेंद्र यादव रहते हैं। अपने गांव से वह अपने इकलौते बच्चे युग (5) की पढ़ाई के लिए प्रेम पटवारी की गली में आकर रहने लगे। उन्हें यहां रहते हुए करीब डेढ़ दो माह ही हुए हैं। योगेंद्र का आज जन्मदिन था। पिता से रुपए लेकर जन्मदिन के लिए चॉकलेट खरीदने युग घर के बाहर गया था। चंद कदमों की दूरी पर दुकान से युग करीब दो घंटे तक वापिस नहीं लौटा।

योगेन्द्र पुत्र की तलाश करने लगे कि इस बीच किसी ने बताया कि भाजपा कार्यालय की ओर हाईवे किनारे किसी बच्चे के साथ जाते हुए देखा था। इस पर नेशनल हाईवे 87 किनारे ढूंढने पर मासूम का शव क्षत विक्षत हालत में मिला। घर से घटना स्थल करीब आधा किलोमीटर की दूरी है जबकि चंद कदमों की दूरी पर भाजपा कार्यालय है। मासूम के कपड़े उतरे हुए थे और सिर कूचा गया था। मासूम की आंख भी बाहर निकली थी।

सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी भिजवाया। योगेंद्र ने बताया कि मासूम उनके बर्थडे के लिए चॉकलेट लेने गया था। मौके पर एएसपी डा संसार सिंह, सीओ सिटी अरुण कुमार व भारी पुलिस बल पहुंचा। एएसपी डा संसार सिंह ने बताया कि साथ में मौजूद बच्चे से पूछताछ की जा रही है, जो लगातार बयान बदल रहा है। घटना में साथ गए पड़ोसी करीब 14 वर्षीय बच्चे से पूछताछ की जा रही है।

गौरतलब है कि लगातार दूसरे दिन हत्या (Murder) कर शव फैंके जाने की यह दूसरी घटना प्रकाश में आई है। एक दिन पहले सिविल लाइंस क्षेत्र में ही एक युवक का रक्त रंजित शव मिला था।

Exit mobile version