नई दिल्ली। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने 12वीं कम्पार्टमेंट परीक्षा (12th compartment exam) 2022 की तारीखों का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने परीक्षा की डेटशीट अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर से जारी की है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर डेट शीट डाउनलोड कर सकते हैं।
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षाएं 25 अप्रैल से शुरू होने जा रही हैं, जो 4 मई तक चलेंगी। बोर्ड ने इंटरमीडिएट के तीनों स्ट्रीम, आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस के छात्रों के लिए पूरा एग्जाम शेड्यूल जारी किया है। परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरी दोपहर 1:45 बजे से शाम 5 बजे के बीच होगी।
RRR ने रचा इतिहास, 16 दिन में कमाए इतने करोड़ रुपए
बोर्ड परीक्षार्थियों को अतिरिक्त 15 मिनट का ‘कूल ऑफ’ समय देगा। यह समय परीक्षार्थी को प्रश्नों को पढ़ने और उनका विश्लेषण करने और उसके अनुसार उत्तर की योजना बनाने के लिए दिया जाएगा। छात्र ‘कूल ऑफ’ समय के दौरान किसी भी प्रश्न का उत्तर नहीं लिख सकते।
बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा के परिणाम 16 मार्च 2022 को घोषित किए गए थे। इस परीक्षा में 13 लाख 25 हजार 749 छात्र पास हुए थे और कुल छात्रों को पास प्रतिशत 80.15 रहा था। आर्ट्स स्ट्रीम 79.53 प्रतिशत छात्र, साइंस में 83.7 प्रतिशत छात्र और कॉमर्स में 90.38 प्रतिशत छात्र पास हुए थे।