कोलकाता। मुर्शिदाबाद जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात बीएसएफ (BSF) ने 43 लाख रुपये का सोना (Gold) पकड़ा है। गुरुवार को बीएसएफ की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि छह सोने के बिस्कुट पकड़े गए हैं जिनका वजन 700 ग्राम है और कुल कीमत 43 लाख पांच हजार 246 रुपये है।
बीएसएफ की ओर से बताया गया है कि सीमा चौकी अठरोसिया के पास एक संदिग्ध ट्रैक्टर को रोका गया जो सीमा पार खेत में काम करके लौटा था। उसकी गहनता से तलाशी लेने पर उसमें बीप की आवाज आई।
इसके बाद चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने शरीर के अंदर से छिपाकर रखे गए छह सोने (Gold) के बिस्कुट बीएसएफ जवानों को सौंपा है।
उसकी पहचान अबदुस सम्मद के तौर पर हुई है जो मुर्शिदाबाद का ही रहने वाला है। सोने को लालगोला कस्टम विभाग को सौंप दिया गया है।