अमृतसर। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने अमृतसर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर पाकिस्तान से भारत में घुसपैठ करने वाले एक व्यक्ति को मार गिराया। घुसपैठिए के पास एक इम्पोर्टेड पंप गन बरामद हुई। इस साल घुसपैठ की यह पहली कोशिश है, जिसे बीएसएफ ने विफल कर दिया।
घुसपैठ की यह घटना अमृतसर सेक्टर के बीओपी चन्ना में हुई है। BSF की 73 बटालियन के जवान सीमा पर गश्त कर रहे थे। इसी बीच घने कोहरे में उन्हें किसी के आने का आभास हुआ। यह घुसपैठिया भारतीय सीमा से 500 मीटर अंदर बने सुरक्षा घेरे तक पहुंच गया था।
जोधपुर गैस त्रासदी में 35 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने पत्र भेज कर जताया दुख
बीएसएफ जवानों के शोर मचाने पर घुसपैठिए ने छिपने की कोशिश की। इसलिए जवानों को फायरिंग करनी पड़ी। मारे गए घुसपैठिए के पास से एक पंप गन बरामद हुई है।