Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बसपा नेता की निर्मम हत्या, बोरे में मिला लहूलुहान शव

Haji Babu

Haji Babu

बुलंदशहर। जिले में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। खुर्जा के एक बसपा नेता (Haji Babu) का शव बोरे से बरामद हुआ है। इसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। दरअसल, मोहल्ला कोट के बसपा के पूर्व नगर अध्यक्ष एक दिन से लापता थे। परिजनों ने इस मामले में शुक्रवार रात को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वहीं, शनिवार शाम को उस्मापुर गांव के निकट बंबे के पास हाजी बाबू का शव बोरे में बंद मिला। इसके बाद परिजनों ने अपहरण व हत्या का आरोप लगाया है।

मृतक नेता के परिजनों ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को 70 वर्षीय हाजी मोहम्मद उमर उर्फ हाजी बाबू (Haji Babu) कालिंदी कुंज कॉलोनी में किसी से मिलने के लिए स्कूटी से निकले थे। देर शाम तक वापस नहीं आने पर परिवार के लोगों ने फोन पर संपर्क किया तो कोई जवाब नहीं आया। तभी परिजनों द्वारा कालिंदी कुंज में जिनसे मिलने जा रहे थे, उनसे जानकारी ली गई तो वह वहां भी नहीं पहुंचे थे।

इसके बाद परिजन कोतवाली पहुंचे। पुलिस को हाजी बाबू (Haji Babu) के लापता होने की जानकारी दी। परिजनों की सूचना के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी। देर रात को पुलिस टीम ने जांच की तो कालिंदी कुंज कॉलोनी में हाजी बाबू का मोबाइल बरामद हुआ। आस-पास के सीसीटीवी की जांच शुरू कर दी।

पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू को 14 दिन की न्यायिक हिरासत, 300 करोड़ के घोटाले का आरोप

एसपी देहात बजरंग बली चौरासिया और सीओ दिलीप सिंह भी मौके पर पहुंचे। एसपी देहात की ओर से चार टीमों का गठन कर जांच शुरू कर दी गई। शनिवार शाम को पुलिस टीम जांच कर रही थी। तभी किलागांव रोड से होते हुए उस्मापुर की ओर जाने वाले रास्ते के पास उस्मापुर बंबे के किनारे हाजी बाबू की स्कूटी खड़ी मिली।

पुलिस ने स्कूटी बरामद कर तलाश की तो कुछ दूरी पर बोरे में संदिग्ध चीज दिखाई दी। पुलिस ने बोरे को खोलकर देखा तो उसमें हाजी बाबू का लहूलुहान शव था। पुलिस ने बसपा नेता के शव को पोस्टमार्टम पर भेज दिया है। पुलिस ने हत्या के शक पर एक आरोपी को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है।

Exit mobile version