Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बुलंदशहर : 25 हजार का फरार वांछित इनामी गैंगेस्टर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की बुलंदशदर जिला पुलिस ने फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी गैंगेस्टर को ककोड़ क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक (नगर) अतुल कुमार श्रीवास्तव ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर रविवार रात ककोड़ पुलिस ने नगला गोविंदपुर निवासी वांछित गैंगेस्टर शहनवाज को फ्लाई ओवर के पास से गिरफ्तार कर लिया।

तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा और अच्छे स्पिनरों की कमी टीम के लिए है मुश्किल

गिरफ्तार बदमाश के पास से एक तमंचा और कुछ कारतूस बरामद किए।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश इलाका का टॉप-10 में अपराधी है। इसके के विरुद्ध लूट ,डकैती ,राहजनी आदि के कई मुकदमे दर्ज है। यह सिकंदराबाद थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज मामले में फरार चल रहा था ।

लॉकडाउन के बेरोजगार हुए 40 लाख कर्मचारियों को आधी सैलरी मिलने का रास्ता साफ

इसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था । गिरफ्तार बदमाश को जेल भेज दिया गया है।

Exit mobile version