कोरोना संक्रमित एक अधिकारी के संपर्क में आने के बाद स्वयं को आईसोलेशन में रखने वाले बुल्गारिया के प्रधानमंत्री बॉयो बोरिसोव का रविवार को कराया गया कोरोना परीक्षण पॉजिटिव आया है।
श्री बोरिसोव ने आज फेसबुक पर लिखा, “इस तथ्य के बावजूद एक क्षेत्रीय चिकित्सा निरीक्षण ने आधिकारिक तौर पर मुझसे क्वारंटीन हटा दिया था। मैंने शुक्रवार को अपनी सभी बैठकें और सार्वजनिक सभाएं स्थगित कर दिया था। आज दो पीसीआर परीक्षण के बाद मैं कोरोना संक्रमित पाया गया हूं।”
मुलायम सिंह यादव ने दी कोरोना को मात, अस्पताल से मिला डिस्चार्ज
उन्होंने कहाकि उन्हें असुविधा महससू हो रही है और वह घर पर ही इलाज करेंगे।
बुल्गारिया ने पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,043 नए मामलों की पुष्टि हुई है। यहां महामारी से अब तक 1,084 मौत हो चुकी और संक्रमितों की संख्या 37,562 हो गई है।