Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भाजपा नेता के घर पर गरजेगा ‘बाबा’ का बुलडोजर, किशोरी से की थी दरिंदगी

Kundan Singh

बस्ती। जिले में किशोरी से दरिंदगी के मुख्य आरोपी भाजपा नेता कुंदन सिंह (Kundan Singh) के घर पर बुलडोजर चलना लगभग तय है। बृहस्पतिवार को राजस्व विभाग की पैमाइश में कुंदन के घर का बड़ा हिस्सा चकमार्ग में पाया गया। बाकी हिस्सा बैनामे की भूमि पर बना है। राजस्व की टीमें अब बैनामे के अभिलेख और चौहद्दी की जांच करेंगी।

किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के मुख्य आरोपी भाजपा नेता कुंदन सिंह (Kundan Singh) के घर की बृहस्पतिवार को कानूनगो दिनेश उपाध्याय, हल्का लेखपाल उदय प्रताप, अख्तर आलम, जवाहर विक्रम यादव, धर्मेंद्र यादव की टीम ने पैमाइश की। मकान के पीछे चक मार्ग का सत्यापन किया गया। राजस्व टीम के अनुसार, करीब ढाई मीटर चौड़ा व सात मीटर लंबा हिस्सा चकमार्ग का पाया गया है। जिसे बैनामे की जमीन के बाद कब्जा करके मकान बना लिया गया। बैनामा के अभिलेखों का सत्यापन कराए जाने की बात सामने आ रही है।

‘लव जिहाद गैंग’ में हो जाओ शामिल’, मुकेश खन्ना ने नसीरुद्दीन शाह को दी नसीहत

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी कुंदन सिंह का मकान गाटा संख्या 9 में बना हुआ है। जिसका रकबा 0.041 हेक्टेयर है, जबकि मौके पर 0.067 की सीट बनी हुई है, जिसमें अन्य मकान भी हैं। बैनामा के अभिलेखों में चौहद्दी आदि के सत्यापन के बाद अवैध कब्जे की पूरी स्थिति साफ होगी।

एसडीएम हर्रैया गुलाब चंद्र ने बताया कि एक दो दिन में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। अवैध कब्जे वाली जमीन पर बना मकान ध्वस्त कराया जाएगा। पीड़ित परिवार और क्षेत्र के लोगों ने उस मकान को अवैध जमीन में बना बताते हुए ध्वस्त कराने की मांग की थी।

Exit mobile version