मेरठ कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर की लाइसेंसी पिस्टल से गोली चलने का मामला सामने आया है। अचानक चली गोली लगने से खुद प्रोफेसर घायल हो गए। गोली चलने की घटना के बाद छात्र-छात्राओं में हड़कम्प मच गया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल प्रोफेसर को अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
बुधवार को मेरठ कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. अजय चौधरी अपनी कार से कॉलेज पहुंचे। गाड़ी से उतरते समय उनकी लाइसेंसी पिस्टल जमीन पर गिर गई। पिस्टल गिरने से गोली चल गई।
बुजुर्ग कलाकारों को सीएम योगी की सौगात, मिलेगी 4000 रूपये मासिक पेंशन
अचानक चली गोली प्रोफेसर डॉ. अजय चौधरी के हाथ में जा लगी। गोली लगने से अजय चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए। गनीमत रही कि गोली किसी छात्र और अध्यापक को नहीं लगी, जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया।
कॉलेज में गोली चलने की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में भी हड़कम्प मच गया। आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रोफेसर को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मामले की जांच में पाया कि गोली प्रोफेसर के हाथ से पिस्टल गिरने से चली है।