लखनऊ। आशियाना इलाके में दबंगों ने पैसों के विवाद में दुकानदार की बेरहमी से पिटाई कर दी। विरोध करने पर आरोपितों ने दुकानदार की पत्नी और बेटी को पीट दिया और उनके साथ अभद्रता की। एसीपी कैण्ट की फटकार के बाद आशियाना थाने की पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।
आशियाना कोतवाली क्षेत्र के बंगला बाजार मकान सं या 584क/219 में सत्येंद्र गुप्ता पुत्र स्व मंगली प्रसाद अपनी पत्नी व बेटे बेटी संग रहते है। घर के निचले तल पर दुकान चलाते है। पीडि़त के मुताबिक अमन वर्मा व अनिल वर्मा से उनका लेन देन का विवाद है। इस विवाद के कारण गुरुवार शाम अमन वर्मा ,अनिल वर्मा अपने पिता व रिश्तेदारो और लगभग डेढ़ दर्जन अज्ञात लोगों को लेकर लाठी डंडा सरिया लेकर उनके दुकान में घुस आये और तोडफ़ोड़ करने लगे।
सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, मास्टरमाइंड समेत चार गिरफ्तारविरोध करने पर आरोपित दुकानदार को पीटने लगे।। पत्नी व बेटी ने इस मारपीट का विरोध किया तो आरोपितों ने उनके साथ भी गाली-गलौज कर अभद्रता की और पीटा। घटना की शिकायत स्थानीय थाना आशियाना पहुंचकर किया, तो पुलिस मेडिकल के नाम पर टालमटोल करती रही। पीडि़त ने एसीपी कैंट से फरियाद की है।
एसीपी के हस्तक्षेप के बाद स्थानीय पुलिस ने आरोपियों समेत पंद्रह बीस अज्ञात के खिलाफ छेड़छाड़, अभद्रता व मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।