पटना| कोविड 19 आपदा के समय में जहां एक ओर नौकरियां जा रही हैं और रोजगार का संकट बढ़ा है वहीं आईआईटी पटना के छात्रों को इस बार बम्पर जॉब ऑफर हुआ है। छात्रों ने अपनी प्रतिभा के दम पर ऑन कैम्पस, ऑफ कैम्पस और इंटरनेशनल ऑफर्स संस्थान के पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। संस्थान से मिले आंकड़ों के अनुसार पिछले साल की तुलना में इस बार संस्थान के कैम्पस सेलेक्शन में लगभग 9.72 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। केवल एमटेक के छात्रों के सेलेक्शन में आश्चर्यजनक रूप से 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बीटेक के इस बार 93.55 प्रतिशत, एमटेक के कुल 62.50 प्रतिशत छात्रों का जॉब प्लेसमेंट हुआ है। संस्थान के अधिकारियों ने बताया कि लगभग इंटरनेशनल, घरेलू और पीएसयू मिलाकर कुल 110 कंपनियों ने संस्थान के छात्रों को जॉब ऑफर किया है। पिछली बार 95 कंपनियों ने जॉब ऑफर किया था।
रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप हुआ 14 लाख करोड़ रुपये के पार
पिछले साल अधिकतम 38 लाख का इंटरनेशनल जॉब ऑफर था। इस बार जापान की एक कंपनी राकुटिन ने 3 छात्रों को 59-59 लाख का जॉब ऑफर किया है। एमटेक के छात्र अविनाश सिंह, निधि ठाकुर, राजीव रौशन को बड़े पैकेज का जॉब ऑफर मिला है। छात्र सौरभ को माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी की ओर से 40 लाख का सालाना ऑफर मिला है।
अनिल कुंबले बोले- जवागल श्रीनाथ के लिए गेंदबाजी करना बहुत मुश्किल था
इस बार इंटरनेशनल जॉब ऑफर्स में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई हैं । अबकी प्रमुख रूप से जापान, जर्मनी, इंग्लैंड और यूएसए की कंपनियों ने काफी बड़े पैकेज पर जॉब ऑफर किये हैं। प्रमुख कंपनियों में गूगल, राकुटिन, माइक्रोसॉफ्ट, गोल्डमैन सैक्स, कोडनेशन, ्प्रिरंकलर, डायरेक्ट आई, अमेजोन इंडिया व अन्य कंपनियां हैं। सरकार की पीएसयू में एचपीसीएल और आईओसीएल में भी संस्थान के छात्रों का चयन हुआ है।