अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल अभी चल रही है। इस सेल में ग्राहक वनप्लस, शाओमी, रियलमी, रेडमी, सैमसंग, ऐपल और iQOO के स्मार्टफोन्स पर 40 फीसदी तक की छूट पा सकते हैं। सेल में ग्राहक ‘एडवांटेज-जस्ट फॉर प्राइम’ प्रोग्राम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें यूजर्स को 20,000 रुपये तक की एडिशनल सेविंग्स होगी।
प्रोग्राम के तहत ग्राहक 6 महीने तक फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट करा सकते हैं। साथ ही, 3 महीने एडिशनल नो-कॉस्ट EMI का फायदा उठा सकते हैं। चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर कस्टमर्स 10 फीसदी का इंस्टैंट डिस्काउंट भी पा सकते हैं। हम आपको अमेजन पर मिल रहे कुछ शानदार स्मार्टफोन ऑफर्स के बारे में बता रहे हैं।
20,990 रुपये में मिल रहा iQOO Z5
iQOO Z5 स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 778G 5G ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। अमेजन की सेल में कूपन और बैंक ऑफर्स के साथ यह स्मार्टफोन 20,990 रुपये में मिल रहा है।
11,699 रुपये में मिल रहा Redmi Note 10 Lite
रेडमी नोट 10 लाइट में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 720 G प्रोसेसर दिया गया है। रेडमी के इस स्मार्टफोन में 5,020 mAh की बैटरी दी गई है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कूपन और बैंक ऑफर्स के साथ Redmi Note 10 Lite स्मार्टफोन 11,699 रुपये में मिल रहा है।
21,999 रुपये में मिल रहा Xiaomi 11 Lite NE 5G
शाओमी 11 लाइट NE 5G स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 778G 5G प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह साल 2021 का सबसे पतला और हल्का स्मार्टफोन है। इस फोन की मोटाई 6.81mm है और इसका वजन 158 ग्राम है। कूपन, एक्सचेंज और बैंक ऑफर्स के साथ यह स्मार्टफोन 21,999 रुपये में मिल रहा है।
23,499 रुपये में मिल रहा Samsung Galaxy M52 5G
सैमसंग गैलेक्सी M52 5G स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। फोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है। सैमसंग का यह स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 778G ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से पावर्ड है। कूपन और बैंक ऑफर्स के साथ यह स्मार्टफोन अमेजन सेल में 23,499 रुपये में मिल रहा है।
12,490 रुपये में मिल रहा Oppo A55
ओप्पो A55 स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरे के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। स्मार्टफोन में 5,000 mAh की बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग दी गई है। बैंक ऑफर्स के साथ यह स्मार्टफोन अमेजन सेल में 12,490 रुपये में मिल रहा है।
9,899 रुपये में मिल रहा Realme Narzo 50A स्मार्टफोन
अमेजन सेल में रियलमी नारजो 50A स्मार्टफोन कूपन और बैंक ऑफर्स के साथ 9,899 रुपये में मिल रहा है। स्मार्टफोन में 6.5 इंच की मिनी-ड्रॉप फुल स्क्रीन दी गई है। स्मार्टफोन में 6000 mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है। वहीं, रियलमी नारजो 50i स्मार्टफोन कूपन और बैंक ऑफर्स के साथ 6,299 रुपये में मिल रहा है।