Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भारतीय सेना में बंपर नौकरियां, देखें कब कहां होगी सीधी भर्तियां

Army

Army

भारतीय सेना में सिपाही के पदों पर सीधी भर्ती हो रही है. उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में फरवरी और मार्च के दौरान अलग-अलग तिथियों पर भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी. आगरा, अलीगढ़, फिरोजाबाद, हाथरस, कासगंज और मथुरा में सेना भर्ती रैली का आयोजन होगा. इन शहरों में होने वाली भर्ती रैलियों में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड, रैली की तारीख से 15 दिन पहले जारी किया जाएगा. बिना एडमिट कार्ड के भर्ती रैली में शामिल नहीं होने दिया जाएगा.

शहरों के अनुसार भर्ती रैली की तारीख

कासगंज– 15 फरवरी पटियाली, 16 फरवरी सहावर तहसील

हाथरस– 16 फरवरी (सासनी, सिकंदरा राव), 17 फरवरी सादाबाद और हाथरस तहसील

फिरोजाबाद– 17 फरवरी फिरोजाबाद या टुंडला, 18 फरवरी जसराना, 19 फरवरी शिकोहाबाद

Bihar DECE LE एग्जाम की दूसरी काउंसिलिंग रद्द, चेक करें नया शेड्यूल

आगरा– 2 मार्च खेरागढ़, 3 मार्च बाह, 4 मार्च फतेहाबाद, 5 मार्च आगरा तहसील, 6 मार्च किरावली

मथुरा– 1 मार्च मथुरा तहसील

अलीगढ़– जल्द होगी जारी

Exit mobile version