रक्षा मंत्रालय ( Ministry of Defense) के तहत ऑर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प्स ने ग्रुप सी पदों पर भर्ती निकाली है. इसके तहत ट्रेड्समैन और फायरमैन पोस्ट पर नियुक्ति की जाएगी. इन पदों के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इस Sarkari Naukri आवेदन करने की आखिरी तारीख भी नजदीक आ रही है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट aocrecruitment.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इस पद पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन चालू है. उम्मीदवार 26 फरवरी तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, ऑर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प्स में कुल मिलाकर 1793 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इसमें से 1249 पोस्ट ट्रेड्समैन के हैं, जबकि फायरमैन के पदों की संख्या 544 है. नोटिफिकेशन में बताया गया है कि इन पदों पर नौकरी के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना जरूरी है. अगर बात करें भर्ती के लिए आयु सीमा की तो, ये 18 से 25 साल के बीच है. इससे ज्यादा उम्र के उम्मीदवार इस नौकरी के लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं.
कितनी मिलेगी सैलरी?
नोटिफिकेशन में बताया गया है कि ट्रेड्समैन के पद पर नियुक्त होने वाले उम्मीदवारों को सैलरी के तौर पर 18,000 से 56,900 रुपये महीना सैलरी दी जाएगी. वहीं, जिन उम्मीदवार की नियुक्ति फायरमैन के तौर पर होगी, उन्हें 19,900 से 63,200 रुपये महीना सैलरी मिलेगी. Army Ordnance Corps Recruitment 2023 Official Notification
कैसे करें अप्लाई?
इस नौकरी के लिए अप्लाई करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट aocrecruitment.gov.in पर जाएं.
अपनी पर्सनल जानकारियों के साथ रजिस्ट्रेशन करिए.
अब आपको लॉगिन करना होगा और वैकेंसी के लिए अप्लाई करना होगा.
एप्लिकेशन फॉर्म को फिल करिए और फॉर्म सब्मिट कर दीजिए.
भविष्य में इस्तेमाल के लिए एप्लिकेशन फॉर्म का प्रिंट निकाल लीजिए.
क्या है सेलेक्शन प्रोसेस?
उम्मीदवारों की भर्ती शॉर्ट लिस्टिंग के जरिए की जाएगी. इस लिस्ट को आवेदनों की संख्या के आधार पर न्यूनतम शैक्षिक योग्यता में हासिल नंबर के आधार पर तैयार किया जाएगा.
कंसल्टेंसी सेक्टर में आएगी जॉब्स की सुनामी, PwC 30000 लोगों को देगा नौकरी
नियुक्ति के प्रोसेस में सिर्फ उन उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा, जिन्हें शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा. फायरमैन और ट्रेड्समैन मेट के पदों पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी. इसके बाद उन्हें फिजिकल टेस्ट देना होगा.