नई दिल्ली। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Airport Authority of India) ने उत्तर-पूर्व क्षेत्रों में लैंड मैनेजमेंट और फायर सर्विस डिपार्टमेंट के पदों पर भर्तियां निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर ऑफलाइन माध्यम से ही आवेदन (Apply) कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 अप्रैल 2022 है। भर्ती प्रक्रिया के द्वारा कुल 12 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
कुल 12 पदों में से फायर सर्विस डिपार्टमेंट में 10 पद और लैंड मैनेजमेंट डिपार्टमेंट में 2 पद निर्धारित किए गए है। इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट के करियर पोर्टल को देख सकते है।
इंफाल और अगरतला में लैंड मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के लिए सलाहकारों के दो पदों पर नियुक्ति की जाएगी, जबकि फायर सर्विस डिपार्टमेंट में जूनियर कंसल्टेंट के 10 पदों पर नियुक्ति होगी और इन पदों के लिए उम्मीदवारों की पोस्टिंग होलोंगोई स्टेशन पर की जाएगी।
टीचर बनने का है अरमान, तो 13 मई से पहले यहां करें आवेदन
जानें सैलरी डिटेल्स
चयनित उम्मीदवारों को 50,000 से लेकर 1 लाख तक वेतन प्रति माह दिया जाएगा। जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक लैंड मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के लिए रिटायर्ड डिप्टी कलेक्टर लेवल के उम्मीदवारों को 1,00,000 रुपये, रिटायर्ड तहसीलदार लेवल के उम्मीदवारों को 80,000 रुपये वेतन और फायर सर्विस डिपार्टमेंट में जूनियर कंसल्टेंट के पदों के लिए उम्मीदवारों को हर महीने 50,000 रुपये वेतन प्रदान किया जाएगा।
CBSE ने 10वीं-12वीं एग्जाम के इस पैटर्न में किया बदलाव, पढे पूरी खबर
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवारों को अपना आवेदन ऑफलाइन माध्यम से जमा करना होगा। भरे हुए आवेदन पत्र को ‘HR Department, Office of the Regional Executive Director, NER, Airport Authority of India, LGBI Airport Guwahati-15’ पर उम्मीदवार को भेजना होगा और इसके अलावा उम्मीदवारों को सभी संबंधित दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र की एक कॉपी ईमेल के माध्यम से भी भेजनी होगी।