Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

10वीं पास के लिए रेलवे में नौकरी, जानें कैसे करें अप्लाई

Railways

Railways

दसवीं के बाद रेलवे (Railways) में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए काम की खबर है. Integral Coach Factory, चेन्नई की तरफ से अपरेंटिस के पद पर बंपर वैकेंसी निकली है. इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 782 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, आवेदन सिर्फ ऑनलाइन लिए जा रहे हैं. आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट icf.indianrailways.gov.in पर जाना होगा.

आईसीएफ की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, ICF Chennai में अपरेंटिस के कुल 782 पद भरे जाएंगे. इन पदों के लिए किसी भी स्टेट बोर्ड से 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. शर्त यह है कि 10वीं में 50 फीसदी अंक होना जरूरी है.

ICF Apprentice वैकेंसी डिटेल्स

आईसीएफ की तरफ से जारी इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 मई 2023 से जारी है. इसमें अप्लाई करने के लिए 30 जून 2023 तक का समय है. इस वैकेंसी में आवेदन फीस जमा करने के लिए भी यही आखिरी तारीख है. इसमें आवेदन करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.

>> आवेदन ऑनलाइन करने के लिए पहले ऑफिशियल वेबसाइट icf.indianrailways.gov.in पर जाएं.

>> वेबसाइट की होम पेज पर New Recruitment के लिंक पर क्लिक करें.

ITBP हेड कांस्टेबल पदों पर भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी, इस डेट से करें अप्लाई

>> इसके बाद Direct Link to Apply online for Apprentice Post के लिंक पर जाएं.

>> अगले पेज पर मांगी गई डिटेल्स से पहले रजिस्ट्रेशन कर लें.

>> रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें.

एप्लीकेशन फीस

आवेदन करने के लिए फीस जमा करना जरूरी है. इस वैकेंसी में जनरल, ओबीसी और EWS के लिए फीस 100 रुपये है. वहीं आरक्षण के दायरे में आने वालों को कोई फीस देने की जरूरत नहीं है. फीस का भुगतान डेबिट या क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग से ऑनलाइन मोड में कर सकते हैं. वैकेंसी से जुड़ी सभी जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन देखें.

Exit mobile version