दिल्ली से गोंडा जा रही एक प्राइवेट बस बुधवार रात 1 बजे इटावा जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर ट्रक से टकरा गई। हादसे में बस में सवार 2 लोगों की मौत हो गई। जबकि 13 यात्री घायल हुए हैं।
हादसा थाना सैफई क्षेत्र में तिमारुआ कट पर हुआ है। हादसे के कारण दो घंटे तक एक्सप्रेस वे पर आवागमन बंद रहा। यूपीडा के कर्मियों ने बस को हटवाकर रूट खाली कराया।
आज दोपहर राममंदिर निर्माण की प्रगति को लाइव देखेंगे करोड़ो रामभक्त
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घायलों के समुचित इलाज के लिए अफसरों को निर्देश दिया है।
बस में 65 यात्री सवार थे। हादसे में मृतकों की शिनाख्त बस ड्राइवर प्रतापगढ़ के दिलीप शुक्ला और गोंडा के किशन शुक्ला के रूप में हुई है। घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है।
6 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। मृतकों के परिवार वालों को सूचित कर दिया गया है।